चक्रवाती तूफान 'दाना' ओडिशा के तट से टकरा गया (Cyclone DANA Landfall Updates) है. ओडिशा के धामरा तट पर देर रात तूफान से दस्तक दी. इस दौरान हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी. ओडिशा और बंगाल में तूफान का असर देखने को मिल रहा है. कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. ओडिशा के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़कर गिए गए. ओडिशा के 14 जिलों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. खतरे को देखते हुए NDRF, SDRF और कोस्ट गार्ड को तैनात किया गया है. चक्रवाती तूफान का असर रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ा है. 500 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं ओडिशा और बंगाल में 16 घंटों के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि, राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के सीएम मोहन माझी से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.