25 साल पहले भी ओडिशा में इन्हीं दिनों एक महातूफ़ान आया था. 260 किलोमीटर की रफ़्तार से चलती हवाओं ने ओडिशा को तहस-नहस कर डाला था. करीब दस हज़ार लोग उस तूफान में मारे गए थे. तब से ओडिशा ने सबक सीखा और तूफानों से लड़ने के तरीक़े निकाले. यही वजह है कि बीती रात ओडिशा पहुंचा चक्रवाती तूफ़ान दाना ओडिशा का ज़्यादा कुछ नहीं बिगाड़ सका. आज सुबह वो ओडिशा के तट से टकराया. ओडिशा के धामरा तट पर देर रात तूफान ने दस्तक दी. सुबह 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी ओडिशा के साथ-साथ बंगाल में भी तूफान का असर देखने को मिला. कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होती रही.