जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत में समुद्री तूफानों (Cyclone) का खतरा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को Severe Cyclonic Storm 'दाना' के ओडिशा के तट से टकराने के दौरान हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच गयी. इस वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई, और हज़ारों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. करीब 1.75 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें भी बर्बाद हो गई, और बड़ी संख्या में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है.