भारत में मान्यता है कि धनतेरस का त्यौहार खरीददारी के बिना अधूरा है. इस दिन खास तौर पर सोना, चांदी और बर्तनों की खरीददारी की जाती है. लेकिन मंदी की मार का असर बाजार पर पड़ रहा है. सोने का दाम पिछली धरतेरस की अपेक्षा बढ़ गया है. इसलिए सोने की मांग में कुछ कमी आई है. हालांकि धनतेरस ऐसा त्यौहार माना जाता है जिसमें लोग खूब खरीददारी करते ही हैं लेकिन पहले की अपेक्षा मार्केट डाउन है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सोने पर भी है मंदी की मार? भारत दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खपत करने वाला दूसरा देश है. लेकिन सोने का आयात पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी घटा है. पिछले साल सोने का भाव 32000 प्रति 10 ग्राम था. सितंबर में सोना 40000 प्रति दस ग्राम तक पहुंचा.