Army Jawan Beaten: मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल कवाद के साथ टोल कर्मियों द्वारा बर्बर मारपीट का मामला गरमा गया है। जवान को खंभे से बांधकर पीटा गया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने टोल पर तोड़फोड़ की और हंगामा किया। पुलिस ने 6 टोल कर्मियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद ट्रैफिक ठप हो गया, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस तैनात है।