Dhanteras 2024 के मौके पर भारत 'वापस' आया 102 टन सोना, RBI ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

  • 3:09
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2024

धनतेरस का दिन आम तौर पर सोने की खरीददारी का होता है. लोगों खास तौर पर सोना अपने घर लाते हैं. आम लोगों की तरह ही इस धनतेरस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी धनतेरस पर लंदन से 102 टन सोना भारत वापस शिफ्ट कर लिया है.आपको बता दें कि सितंबर के अंत में आरबीआई के पास कुल 855 टन सोना था. इसमें से 510.5 टन सोना देश में रखा गया है. इस बात का खुलासा विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर नवीनतम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.

संबंधित वीडियो