Diwali 2024: आज धनतेरस है, खरीदारी का दिन. आज के दिन लोग सोने-चांदी के सामान ख़रीदते हैं। लेकिन धनतेरस के दिन सोना अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर पहुंच गया है, 10 ग्राम सोने के दाम 78,846 रुपये यानी कल से 601 रुपये ज्यादा... वहीं चांदी की बात करें तो बाज़ार में चांदी 97,238 रुपये प्रति किलो है। कैसी है बाज़ार में रौनक़, क्या लोग ख़रीदारी करने के लिए उसी तादाद में आ रहे हैं जैसे हर साल आते हैं, साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़ी ख़रीदारी लोग कितनी कर रहे हैं, ये सब जानने के लिए हमारे रिपोर्टर्स अलग-अलग इलाक़ों में पहुंचे, तो देखते हैं बारी-बारी से ये कुछ ख़ास रिपोर्ट्स.