Chhath Puja और Diwali 2024 के चलते Train में भारी भीड़, डिब्बों में खचाखच भरे लोग! | Des Ki Baat

  • 28:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2024

Chhath Puja And Diwali Date: छठ पूजा के लिए यूपी और बिहार के लाखों लोग अपने घर जाते हैं त्योहार मनाने. दिल्ली, मुंबई, पंजाब या दक्षिण भारत में काम कर रहे इन लोगों के लिए सबसे अच्छा साधन है ट्रेनें. हर साल ये देखने में आता है कि ट्रेनों में कितनी भीड़ है. अक्सर भीड़ की वजह से स्टेशनों पर भगदड़ भी मच जाती है. हमारी टीम ने नई दिल्ली से बिहार के राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का जायजा लिया.