मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी और पुलिस लाठीचार्ज की घटना को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ विपक्ष आक्रामक नजर आ रहा है. तेजस्वी ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए नीतीश कुमार की जनरल डायर से कर डाली है तो वहीं चिराग पासवान भी कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आए. दूसरी तरफ कांग्रेस ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को, निर्दय कुमार और निर्मम मोदी बताया.