Lok Sabha Election: Election Commission ने मंगलवार को पहले और दूसरे चरण (First and Second Phase Voting) के चुनाव के आंकड़े जारी कर दिए. दोनों चरण में करीब 66 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि मतदान के दिन आए आंकड़ों में इन आंकड़ों से करीब 5 प्रतिशत का फर्क था. जिसे लेकर कांग्रेस (Congress) बीजेपी (BJP) और पीएम मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता में गिरावट की बात कह रही थी. जबकि बीजेपी का मानना था कि कांग्रेस के वोटर्स बाहर नहीं निकल रहे. मगर अब कांग्रेस सवाल उठा रही है कि मतदान होने के बाद चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी करने के लिए 11 दिन का समय ले लिया.