नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने NDTV को बताया, "सबसे पहले, अच्छी खबर यह है कि भारत 2018 में आईसीएओ की सूची में 102वें स्थान पर था. हम आज 2022 में 48वें स्थान पर आ गए हैं. आईसीएओ आपको आठ मापदंडों पर आंकता है. हमने सभी मापदंडों में वृद्धि देखी है. आईसीएओ किसी भी एयरलाइन को ऑडिट, जांच, प्रमाणित नहीं करता है. ICAO केवल किसी विशेष देश में नागरिक उड्डयन क्षेत्रों को प्रमाणित और ऑडिट करता है."