ओडिश एकमात्र ऐसा राज्य बनकर उभरा है, जहां मगरमच्छ की सभी तीन प्रजातियां मौजूद हैं. गाड़ियाल के अंडों को इन्क्यूबेशन के लिए 70 दिन की जरूरत होती है. अंडे से निकले बच्चे कई हफ्तों या महीनों तक अपनी मां के साथ रहते हैं. सतकोसिया रेंज के पास बलदामारा क्षेत्र में महानदी में मई के अंत में 28 बच्चों को देखा गया था. (Credit: ANI)