ओडिशा की चिल्‍का झील में पलटी नाव, एक शख्‍स लापता 

ओडिशा की चिल्का झील में गुरुवार को एक नाव पलट गई. इसके चलते कम से कम एक शख्‍स लापता हो गया. नाव में नौ पर्यटकों सहित 12 लोग सवार थे. पुलिस ने 11 लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया. हालांकि एक 60 वर्षीय दुकानदार लापता है. (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो