टोक्यो ओलिंपिक में भारत को जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल मिलने पर वरिष्ठ पत्रकार नौरिस प्रीतम ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स में मेडल के लिए हम तड़प रहे थे. यह जीत नीरज चोपड़ा, पूरे देश और एथलेटिक्स जगत के लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि मेरा ख्याल से इसका राजनीतिकरण न हो, हमें इसको भारत का मेडल मानना चाहिए पंजाब, हरियाणा, पानीपत और सोनीपत का न बोलकर, भारत का मेडल मानना चाहिए.