Neeraj Chopra Got married: ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra got married) अपने तमाम प्रशंसकों को हैरान करते हुए रविवार को विवाह के बंधन में बंध गए. उनकी पत्नी का नाम हिमानी (Neeraj Chopra weds Himani) है, जो फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. चोपड़ा ने जो अपनी तस्वीरें अपने X अकाउंट पर पोस्ट की हैं, उससे साफ है कि इस कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया. और इस निजी समारोह में चुनिंदा लोग ही शामिल थे. बहरहाल, चोपड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते तूफान सी वायरल हो गईं. फैंस इन्हें लाइक कर रहे हैं और नवविवाहित जोड़े को बधाई दे रहे हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस के साथ विस्तार से बातचीत करने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्द ही शादी की खबर देकर सभी को चौंका देंगे. और रविवार को जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपने अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट कीं, तो एक बार को सहसा ही किसी को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन कुछ समय बाद इस पर मुहर लग गई कि नीरज चोपड़ा विवाह के बंधन में बंध गए हैं.