सिटी सेंटर: बच्चों की मौत पर अब जागे नीतीश, महाराष्ट्र में बच्चे को गर्म टाइल्स पर बिठाया

दिमागी बुखार से पूरे बिहार में 126 बच्चों की मौत हो चुकी है. अकेले मुजफ्फरपुर में 17 दिन में 108 बच्चों ने दम तोड़ा है. किरकिरी के बाद मुजफ्फरपुर के अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जमकर विरोध हुआ. हालांकि उन्होंने अब डॉक्टरों की कमी स्वीकार करते हुए पटना और दरभंगा से अतिरिक्त डॉक्टरों की टीम भेजने की घोषणा की है. उधर, महाराष्ट्र के वर्धा में रहने वाले 8 साल के पिछड़ी जाति के बच्चे को उसी के गांववालों ने मंदिर में पैसे चोरी के शक के चलते बच्चे की पिटाई की और बाद में कपड़े उतारकर गर्म टाइल्स पर बच्चे को बिठाया.

संबंधित वीडियो