सूत्रों के हवाले से NDTV को ख़बर मिली है कि भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की ज़ब्त संपत्ति का ग़लत आकलन किया गया, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कस्टम डिपार्टमेंट को चिट्ठी लिखकर ग़लत आकलन के लिए कार्रवाई करने को कहा है. पहले बताया गया था कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 5100 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त हुई है. बाद में ईडी की जांच में पता चला कि ज़ब्त संपत्ति में रिटेलर का मार्जिन भी है, जो 1300 करोड़ है यानी असल में जो संपत्ति ज़ब्त हुई वो 3800 करोड़ रुपये की..