हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. हिंसा के बाद से नूंह समेत गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद जिले में तनाव का माहौल है. पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस की टुकड़ियां लगातार शांति बहाली का प्रयास कर इलाके में फ्लैग मार्च कर रही हैं.