New Year 2025: नए साल के जश्न में अक्सर लोग पार्टीज करते हैं..और कई बार पार्टी के माहौल में नशे का भी सेवन कर लेते हैं. ऐसे में उनके लिए पार्टी के बाद घर पहुंचना एक समस्या हो जाती है कि नशे की हालत में घर कैसे जाया जाए..अब इस बार नोएडा वालों के लिए पुलिस ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. नेएडा में रहने वालों को अब इस चीज की फिक्र करने की जरूरत नहीं है कि पार्टी के बाद अब नशे की हालत में घर कैसे जाया जाए क्योंकि 31 दिसंबर की रात अगर किसी ने ज्यादा पी ली है तो अब पुलिस खुद आपको घर तक छोड़कर आएगी.