EVM पर ECI को नया FAQ, लेकिन विपक्ष को मिलने का समय नहीं! l Election Cafe

  • 19:49
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2024
चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट को अपडेट किया है. 102 सवालों के विस्तृत जवाब से साथ चुनाव आयोग ने यह अपेडट किया है. जिसमें उसने ईवीएम को लेकर कई सवालों को जवाब दिया है. हालांकि अभी भी एक सवाल जिसको लेकर विपक्ष को संशय है. वह यह कि, ईवीएम के अंदर जो नाम और पार्टियों के चिह्न डाले जाते हैं, वह कोई व्यक्ति किसी कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए डालता होगा तो फिर जो ईवीएम को लेकर आयोग का दावा है कि ईवीएम किसी दूसरे मशीन से नहीं जुड़ सकता, उसपर सवाल खड़े होते हैं. 
ईवीएम को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है. देखिए Election cafe का यह शो, जिसमें हमने आपके कई सवालों का जवाब देने की कोशिश की है. 

संबंधित वीडियो