Bihar Election First Phase Voting: 64 दशमलव 7 प्रतिशत... बिहार में पहले फेज में हुई इस बंपर वोटिंग ने 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया... इस रिकॉर्डतोड़ वोटिंग की वजह क्या है...? क्या ये वोटिंग बिहार की मौजूदा सत्ता... यानी NDA के पक्ष में है...? इस बंपर वोटिंग के जरिये बिहार की जनता क्या संदेश देना चाहती है... ? इस वोटिंग पैटर्न का मतलब क्या है... हमारी सहयोगी पद्मजा जोशी ने इन तमाम सवालों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से बात की...