Nepal Political Crisis: नेपाल की राजनीति में भ्रष्टाचार और बवाल की आग अब पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा के घर तक पहुंच गई है। दो दिन पहले काठमांडू में GEN-Z आंदोलनकारियों ने उनके आलीशान घर पर हमला किया, जिसमें देउवा और उनकी पत्नी जख्मी हो गए और जान बचाकर भागना पड़ा। उनके घर में लगी आग के बाद जांच में 4 कमरों में जले हुए नोट बरामद हुए, जिनमें कई सौ करोड़ रुपए के होने का अनुमान है। हालांकि, जांच में एक गुप्त सुरंगनुमा तहखाने का भी खुलासा हुआ है, जहां बोरियों में कैश और सोने के बॉक्स छुपाए गए थे। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के गुस्से और आंदोलन की बड़ी वजह बनी। इसके अलावा, नेपाल में कई बड़े घोटाले जैसे 870 करोड़ का ओरिएंटल कोऑपरेटिव घोटाला और 225 करोड़ के सहकारी समिति घोटाले ने राजनीतिक संकट को और गहरा कर दिया है। इस वीडियो में जानिए कैसे भ्रष्टाचार ने नेपाल की सियासत को हिला कर रख दिया है और वर्तमान हालात क्या हैं।