Nepal Protest: कभी देर शाम तक गुलजार रहने वाला नेपाल और इंडिया का बॉर्डर शाम होते ही पूरी तरह से वीरान हो गया है. अब यहां से बस इक्का दुक्का लोग ही आ रहे हैं. खासकर इंडिया के लोग, जो नेपाल के विभिन्न शहरों मे फंसे हुए हैं. नेपाल से लौटे हुए लोग अपनी आपबीती बयां कर रहे थे, जिनकी बातें सुनकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. देखिए हमारे सहयोगी प्रभाकर कुमार की ग्राउंड रिपोर्ट. #NepalCrisis #BalenShah #SushilaKarki #NepalPolitics #GenZ #Kathmandu #KPSharmaOli #KPOli #SushilaKarkiNepal #NepalProtest #TopNews #NDTVGroundReport