NEET Exam Scam 2024: SC ने नहीं लगाई NEET की Counseling पर रोक, NTA और केंद्र को भी दिया नोटिस

 

NEET-UG Exam: मेडिकल की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट इस साल विवादों में है. ग्रेस मार्क्स वाले विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिर से परीक्षा कराए जाने का विकल्प छात्रों को दिया था. आज हो रही सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि NEET काउंसलिंग (NEET Counseling) पर रोक नहीं लगाई जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर परीक्षा जाएगी तो काउंसलिंग भी अपने आप चली जाएगी. नीट के खिलाफ अन्य याचिकाओं पर भी सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र को नोटिस जारी किया है. अदालत ने सारे मामलों को हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने, NEET परीक्षा को रद्द करने, SIT या CBI जांच संबंधी अन्य याचिकाओं पर भी नोटिस जारी किया है. अब मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

संबंधित वीडियो