कारगिल युद्ध में महावीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल सोनम वांगचुक ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'कोई भी फौज हमेशा रणनीतिक तौर पर पहाड़ियों पर कब्जा करने की कोशिश करती है. पहाड़ियों पर लड़ाई ऊंचाई की ही रहती है. कोई भी अपना सैन्य ठिकाना जमीन पर नहीं बनाना चाहेगाा. चीनी सैनिकों ने रणनीतिक तौर पर अहम बिंदुओं पर कब्जा किया हुआ है. चीनी सैनिक ऊंचाई पर बैठे हुए हैं. ऊंचाई पर लड़ना बहुत चुनौती भरा होता है. चीन ने एक तरह से घोषित कर दिया है कि गलवान हमारा है.' उन्होंने कहा कि कूटनीतिक स्तर के अलावा राजनीतिक स्तर पर और सभी रास्तों से लड़ाई लड़ने की जरूरत है. कूटनीति के जरिए समाधान हो जाए तो अच्छा है क्योंकि युद्ध का आर्थिक असर होगा.