महाराष्ट्र के लेकर केरल तक में बाढ़ का कहर इन दिनों देखा जा सकता है. करीब आधे देश में अत्यधिक बारिश ने हालात बदतर कर रखे हैं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. कोल्हापुर के शिरोल में बाढ़ से हालात बिगड़े हुए हैं. हजारों लोग फंसे हुए हैं. यहां NDRF की 5 बटालियन टीम के साथ हमारे सहयोगी ने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया है. शिरोल तालुका के कनवाड, कोटवाड़ और हसूड़ गाँव में हज़ारों लोग फंसे हुए हैं. पहले नाव से आधा सफर तय किया जाता है, बीच में पानी कम होने के कारण ट्रेक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है और उसके बाद दोबारा से नाव का इस्तेमाल गांव में पहुंचने के लिए किया जा रहा है.