NDRF के DG ने कहा, 'पश्चिम बंगाल राज्य सरकार का कहना है कि चूंकि वहां डैमेज ज्यादा हुआ है तो सेंट्रल सपोर्ट की जरूरत है. इसपर विचार किया जा रहा है क्योंकि एस्टिमेट के लिए गृह मंत्रालय की टीम जाएगी और ग्राउंड पर एस्टिमेट करेगी. उन्होंने क्रॉप, स्ट्रक्चरल व अन्य डैमेज के बारे में बताया है लेकिन उन्होंने एक मांग जो साफ रखी, वह यह थी कि NDRF की चार और टीमें वहां भेजी जाएं. उन टीमों को रेस्टोरेशन के काम में लगाया जाएगा. इस मांग के तहत चार टीमें एयरलिफ्ट हो रही हैं.'