बंगाल के दुर्गा पूजा पंडालों में दिखी तूफान प्रभावित लोगों की मुश्किलों की झलक

  • 2:45
  • प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2021
पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा के पंडालों में हर बार कुछ नई झलक देखने को मिलती है. ऐसे ही एक पंडाल में तटीय इलाकों के बाशिंदों के रहन-सहन को दर्शाया गया है. नार्थ 24 परगना जिले में इस दुर्गा पूजा पंडाल को देखने भीड़ उमड़ रही है.केस्तोपुर प्रफुल्ल कानन पोश्चिम आदिबासीबृंदा सबा के सदस्य शुभयान चौधरी ने कहा कि हमने यास और अम्फान तूफान की कठिनाइयों को सामने रखा. (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो