हाल ही में आए तूफान अम्फन से सबसे ज्यादा नुकसान पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हुआ था. दोनों राज्यों में पीड़ितों की जिंदगी अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में ग्रामीणों की मदद के लिए तरह-तरह के अभियान शुरू किए गए हैं. उन्हें राहत किट दी जा रही है. किट में खाना, मच्छरदानी, मोमबत्ती, माचिस और अन्य जरूरतों का सामान है. राहत टीमें बांस के ढांचे से बने घर बनाने में भी ग्रामीणों की मदद कर रही हैं.