Navi Mumbai Murder Case: यशस्वी हत्याकांड में कई जानकारियां सामने आई हैं. पुलिस का कहना है कि दाऊद शेख यशस्वी के साथ शादी करना चाहता था औऱ वो यशश्वी को ब्लैकमेल कर रहा था. यशश्री का खून करने के लिए वो बेंगलुरु से दो चाकू लेकर आया था और हत्या करने के बाद उसने पुलिस से बचने के लिए फोन अपने घर पर रखा और घूमता रहा.