डेनमार्क दूतावास की मदद से काबुल से भारत पहुंचे हिमाचल के नवीन ठाकुर

  • 1:39
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2021
अफगानिस्तान से ताजिकिस्तान होकर भारतीय नागरिक नवीन ठाकुर दिल्ली लौटे. वे हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं. उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि वे डेनमार्क एम्बेसी में सिक्योरिटी में काम करते थे. उन्होंने बताया कि डेनमार्क एम्बेसी ने सबसे ज्यादा मदद की. एम्बेसी के दो सोल्जरों ने एस्कॉर्ट करके वहां से निकाला. करीब दो -ढाई किलोमीटर तक पैदल ले गए. आगे बस में बिठाया और फिर एयरपोर्ट पहुंच गए.

संबंधित वीडियो