Afghanistan Vs Pakistan: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर अफगान का फुलस्टॉप? | Taliban के बड़े नेता ने क्या बताया? | Shubhankar Mishra दुनिया एक भीषण युदध के मुहाने पर खड़ी है। इसमें एक तरफ वो देश हैं.. जिसे आजतक कोई गुलाम नहीं बना सका और दूसरी ओर वो, जो डायरेक्टली या इनडायरेक्टली आजतक गुलाम हैं, पहला देश है अफगानिस्तान और दूसरा पाकिस्तान। खतरे की बात ये है कि दोनों की मिलिट्री आमने सामने खड़ी है। दोनो की सीमाएं बारूद से गर्म हैं। भीषण गोला बारी चल रही है। पाकिस्तान कहता है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान में आतंक फैलाने के लिए हो रहा है। लेकिन अफगानी तालिबान कहते हैं ये तो तुम्हारा इंटर्नल मामला है, हमारा कोई लेना देना नहीं है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत आए, तो अफगानिस्तान पर पाक सेना के हमले शुरू हो गए। दुनिया अभी सोच रही है कि वो अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को मान्यता दे या नहीं? लेकिन पाकिस्तान उसे अपना आतंकी लांचिंग पैड बनने पर मजबूर कर रहा है। ये रिपोर्ट देखिए..