राजधानी देहरादून में करोड़ रुपये की कीमत के काबुल हाउस को खाली कराने के लिए गुरुवार को टीमें भेजीं. जिला प्रशासन की टीम ने काबुल हाउस क्षेत्र में रह रहे लगभग 17 परिवारों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की. सरकार इसे शत्रु संपत्ति घोषित कर चुकी है और इसके बाद करीब 40 सालों से यहां रह रहे परिवारों के साथ अदालती विवाद चल रहा था. देहरादून डीएम कोर्ट ने दो हफ्ते पहले अपने आदेश में इसे 15 दिन के भीतर खाली कराने के निर्देश दिए थे. हालांकि परिवारों ने इसका तीखा विरोध किया है.