PAK का झूठ बेनकाब | जिंदा निकला TTP Chief Noor Wali Mehsud

  • 3:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2025

 

पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसकी Airstrike में TTP सरगना मुफ्ती नूर वली महसूद मारा गया है, लेकिन अब सामने आए वीडियो ने इस झूठ की पोल खोल दी। वीडियो में महसूद पहाड़ की चोटी पर बैठा साफ कहता है — “मैं जिंदा हूं, और पाकिस्तान झूठ बोल रहा है।” पीछे टीटीपी के झंडे लहरा रहे हैं, और लोकेशन खुद पाक इलाके की नजर आती है। यह सिर्फ पाकिस्तान की खुफिया नाकामी नहीं, बल्कि उसकी मनोवैज्ञानिक हार है। आतंक के खिलाफ लड़ाई का झूठा दिखावा करने वाले पाकिस्तान को अब उसी “आतंक” ने बेनकाब कर दिया है — वो आतंक जो उसके ही घर में पलकर, आज उसके खिलाफ खड़ा है।

संबंधित वीडियो