Nagpur Road Accident: Pune जैसा दर्दनाक Road Accident इसी फरवरी में, आरोपी अब तक आज़ाद क्यों?

Nagpur में भी Pune जैसी लापरवाही के चलते ३२ साल के मोहम्मद अतीफ और 34 मोहम्मद हुसैन की 25 February को रोड हादसे में मौत हो गई, Black Mercedes ने पीछे से मारी थी टक्कर जिसे २ महिलाएं नशे की अवस्था में चला रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने पूछ ताछ कर उन्हें जाने दिया, अब इस मामले में 24 मई को नागपुर सेशन कोर्ट से आदेश आने की उम्मीद है

संबंधित वीडियो