बीएसएफ के नबील अहमद वानी को आतंकियों की धमकी

कश्मीर घाटी में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की कायराना हत्या के बाद अब आतंकियों के निशाने पर हैं बीएसएफ के अस्टिटेंट कमांडेट नबील अहमद वानी. दरअसल, वानी ने सरकार को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें और उनकी बहन को आतंकी धमकी दे रहे हैं.

संबंधित वीडियो