Jammu-Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए चर्चा शुरू करने का प्रस्ताव पारित हो गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र सरकार निर्वाचित प्रतिनिधियों से बातचीत शुरू करे। इसको लेकर बीजेपी विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया. बीजेपी विधायक सदन में वेल के पास पहुंच गए. और हंगामा करने लगे. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव की प्रतियां सदन में फाड़ कर हवा में फेंक दी. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया. लेकिन बीजेपी सदस्यों का वेल में धरना जारी रहा.