देशभर में सितंबर के मुकाबले इस महीने कोरोनावायरस के मामलों में कमी आती दिख रही है. हालांकि, दिल्ली में कोरोनावायरस की तीसरी लहर होने की आशंका भी जताई जा रही है. दरअसल बुधवार शाम जारी किए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 5673 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,70,014 हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस सवाल पर गुरुवार को कहा, 'मेरे ख्याल से अभी एक हफ्ता इंतजार कीजिए, उसके बाद ट्रेंड बता सकेंगे. अभी थोड़ा जल्दी होगा इसको तीसरी वेव कहना लेकिन हो भी सकता है.'