Myanmar Earthquake: म्यांमार में गुरुवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप ने तबाही मचा दी। यांगून से लेकर मांडले तक जान-माल का नुकसान हुआ है। इरावदी नदी पर बना एक बड़ा पुल भी भूकंप की वजह से पानी में मिल गया। झटके थाईलैंड के बैंकाक में भी लगे, जहां एक अधबनी बिल्डिंग गिरने से कई लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 80 लोग अभी लापता हैं। बैंकाक में इमरजेंसी लगा दी गई है। म्यांमार और थाईलैंड में कुल 144 लोगों की मौत की खबर है।