Meerut Murder Case: एक मां, जिसने अपने दामाद की मौत पर बहुत दुख व्यक्त किया और न्याय की मांग की, अब पुलिस की जांच में फंस गई है। पुलिस के एसपी आयुष विक्रम के मुताबिक, दामाद सौरभ के पास लगभग 6 लाख रुपये थे। इनमें से 1 लाख रुपये उसकी पत्नी मुस्कान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इसके अलावा, मुस्कान की मां के खाते में भी पैसे भेजे गए थे। पुलिस अब ये जांच कर रही है कि पहले कब-कब और कितने पैसे भेजे गए, और उन पैसों का इस्तेमाल कैसे हुआ। इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए पुलिस सक्रिय है।