फिर दुनिया के नंबर 1 रईस बने मस्क, LVMH के शेयर गिरने से हुआ बदलाव

एलोन मस्क ने फिर से दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति का खिताब अपने नाम कर लिया है. टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पेरिस ट्रेडिंग में अरनॉल्ट के एलवीएमएच के शेयरों में 2.6% की गिरावट के बाद बुधवार को लक्ज़री टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया. 

संबंधित वीडियो