शादी के लिए धर्मपरिवर्तन के खिलाफ कानून चर्चा में है. बीजेपी शासित राज्यों में शादी के नाम पर धर्मांतरण या धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की बात की जा रही है. यूपी सरकार भी इस दिशा में आगे बढ़ रही है. यूपी सरकार चाहती है कि इस मुद्दे पर एक विधेयक लाया जाए. गौरतलब है कि सीएम योगी लव जिहाद का मुद्दा बिहार चुनाव के दौरान भी उठा चुके हैं. मध्यप्रदेश में भी इस मामले में कानून की तैयारी की जा रही है.