New Year 2025 के लिए कुछ इस अंदाज़ में सज़ा Mumbai का Bandra Wonderland, अद्भुत सजावट | City Centre

  • 16:30
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2024

New Year Celebrations: Bandra Wonderland का उद्घाटन एक भव्य उत्सव के साथ हुआ, जिसमें सड़क पर लाइव डीजे और गेमिंग जोन का आनंद लिया गया। समंदर किनारे सजाया गया बांद्रा वंडरलैंड 1.5 किमी तक फैला हुआ है, जिसमें 65 फीट लंबा क्रिसमस ट्री आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी झूमते हुए नजर आ रहे हैं। खूबसूरत लाइटिंग और लाइव म्यूज़िक ने इस इवेंट को और भी खास बना दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है, 'मुंबई जैसा वाइब कहीं नहीं' और 'हम पूरा साल इसका इंतज़ार करते हैं।' कई बड़े आर्टिस्ट इस इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं। बांद्रा वंडरलैंड 1 जनवरी तक लगा रहेगा, जिससे मुंबईवासियों को एक अद्भुत अनुभव का आनंद लेने का मौका मिलेगा

संबंधित वीडियो