Mumbai Monorail Stuck: मुंबई में मोनोरेल फंस गई है, 100 यात्रियों को रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इस घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने NDTV से कहा है कि इसकी जांच की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हार्बर लाइन बंद होने से मोनोरेल में भीड़ बढ़ गई जिससे ये दिक्कत आई.