Mumbai Monorail Stuck: मुंबई में पुल पर अटकी मोनोरेल, AC भी बंद, दम घुटने से यात्री परेशान

  • 9:45
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2025

Mumbai Monorail Stuck: मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम एक मोनोरेल अटक गई. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली यह ट्रेन कम से कम एक घंटे से फंसी हुई है. दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां क्रेन की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं. मोनोरेल में फंसे यात्रियों को खिड़की के शीशे काटकर निकाला जा रहा है.