Mumbai Monorail Breakdown: मुंबई मोनोरेल में करीब 400 यात्री फंसे, 200 यात्री निकाले गए

  • 2:00
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2025

मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम एक मोनोरेल पुल के ऊपर अटक गई. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली यह ट्रेन कई घंटे से फंसी हुई है. दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां क्रेन की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं.