Mumbai Monorail Stuck: मुंबई में भारी बारिश के कारण मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशनों के बीच एलिवेटेड मोनो रेल फंस गई है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू के लिए क्रेन का प्रयोग किया जा रहा है. मोनो रेल चेंबूर के पास अटकी है और बताया जा रहा है कि पावर सप्लाई ठप होने की वजह से यह फंस गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमएसी) की अग्निशमन टीम ने चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई मोनोरेल से यात्रियों को निकालने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है.