Mughal E Azam: अपने दौर के दिग्गज निर्माता-निर्देशक-स्क्रीन राइटर के आसिफ़ की मैग्नम ओपस मुग़ले आज़म जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई तो उसे देश दुनिया का बेइंतहा प्यार मिला... आप यकीन नहीं करेंगे इस फिल्म के 15 करोड़ टिकट बिके... इस फिल्म ने दुनिया भर में 11 करोड़ रुपए की कमाई की और भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई... उस दौर में एक टिकट की क़ीमत एक रुपए से कम होती थी... एक रुपया भी तब बड़ी बात थी... कहते हैं उस दौर में मुग़ले आज़म की दीवानगी इतनी थी कि मुंबई के मशहूर मराठा मंदिर थिएटर में उसका एक रुपए का टिकट ब्लैक में क़रीब 100 रुपए तक बिका जो आज के हिसाब से 9000 रुपए का होता...