मध्य प्रदेश में सड़कों से गयाब दिखा 'विकास', अटक गई सरकार की रथ

  • 5:28
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2023
चुनावी साल में मध्यप्रदेश बीजेपी की विकास यात्रा के पहिये कहीं कीचड़ में फंस रहे हैं तो कहीं बयानों, 5 फरवरी से यात्रा शुरू हुई है. लोगों के सामने विकास कार्यों और योजनाओं का गुणगान किया जा रहा है. इस दौरान कहीं बदइंतजामी पर नेता अफसरों पर भड़क रहे हैं, तो कहीं जनता नेताओं को खरी-खोटी भी सुना रही है.

संबंधित वीडियो