PM Modi to Inaugurate Global Investors Summit : वो पल आ गया, जिसके लिए राजा भोज की नगरी भोपाल(भोजपाल) कई महीनों से सज रही थी. ये खास पल है ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के शुभारंभ का. पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम देश-विदेश के शीर्ष कारोबारी इस मेगा इवेंट में शिरकत कर रहे हैं. इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में GIS को लेकर बेहद खास इंतजाम किए गए हैं. भोपाल में VVIP मूवमेंट की वजह से आम जन को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रॉफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर है. NDTV के साथ जुड़कर आप इस मेगा इवेंट की सबसे तेज अपडेट पाएंगे.. #mohanyadav #GIS2025 #MPNews #cmmohanyadav #pmmodi